श्रीनगर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सरकार ने बारामूला के प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) बशीर अहमद शाह को जांच लंबित रहने तक तत्काल प्रभाव से कश्मीर स्कूल शिक्षा निदेशालय (डीएसईके) में संबद्ध करने का आदेश दिया है।
सचिव एसईडी-जेके द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि शाह अगले निर्देश तक डीएसईके से संबद्ध रहेंगे। इस बीच बांदीपोरा के मुख्य शिक्षा अधिकारी को अगले आदेश तक बारामूला के सीईओ के साथ-साथ डाइट सोपोर, बारामूला के प्रिंसिपल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
