Assam

असम में आज होगी धन की अधिष्ठात्री देवी लक्ष्मी की पूजा

मां लक्ष्मी

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

गुवाहाटी, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असमिया पंचांग के अनुसार धन, ऐश्वर्य और वैभव की अधिष्ठात्री देवी मां लक्ष्मी की आज पूजा है। राज्यवासी लक्ष्मी पूजा की तैयारी में जुटे हुए हैं। हर घर में धन की अधिष्ठात्री देवी मां लक्ष्मी की पूजा और आराधना की जाएगी।

शास्त्रों के अनुसार लक्ष्मी पूर्णिमा के पावन अवसर पर यदि कोई भक्त देवी लक्ष्मी की पूजा करता है, तो उसकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। इसलिए धन की अधिष्ठात्री देवी लक्ष्मी की आराधना के लिए पूरा राज्य उल्लासित है। मां लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए सभी तैयार हैं। पूजा की सामग्री से राज्य के बाजार भरे हुए हैं। राज्य भर के लक्ष्मी मंदिरों के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी मां लक्ष्मी की पूजा का आयोजन किया जा रहा है।

राज्य के अधिकांश लक्ष्मी मंदिरों को सजाया-संवारा गया है। आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि को हिंदू धर्मावलंबी माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं और माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से वर्ष भर घर धन-धान्य से भरपूर रहे, इसके लिए आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

उल्लेखनीय है कि शारदीय दुर्गा पूजा के समापन के बाद पूर्णिमा तिथि पर धन और ऐश्वर्य की अधिष्ठात्री देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है। लक्ष्मी पूजा के अवसर पर राज्य के बाजार पूजा सामग्री से भर गए हैं। समानांतर रूप से देवी लक्ष्मी की मूर्तियां, लक्ष्मी पांचाली, लक्ष्मी के प्रतीकात्मक चरण युगल, रंग-बिरंगी अल्पना, धान के गट्ठे, कमल के फूल, आम की टहनी, केले के फलों आदि से बाजार भरे हुए हैं।

राज्य के अन्य बाजारों के साथ-साथ गुवाहाटी के पलटन बाजार, फैंसी बाजार, शिलपुखुरी, गणेशगुरी, बेलतला आदि बाजारों में रंगिया, हाजो, नलबाड़ी, बाइहाटा चाराली आदि के स्थानीय व्यापारी सुबह से ही पूजा की आवश्यक सामग्री लेकर बाजार में दिखाई दे रहे हैं। पहले की तुलना में सभी सामग्री की कीमत बढ़ी हुई है, फिर भी देवी लक्ष्मी को अपनी क्षमता के अनुसार पूजने के लिए सभी तैयार हैं। राज्य के कोने-कोने में दो-तीन दिनों तक रंगा-रंग कार्यक्रमों के साथ लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया जा रहा है।

————-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top