
— काशी और गंगा को पॉलिथीन मुक्त बनाने में जागें त्यागें पॉलिथीन अभियान का हिस्सा बने शिवभक्त’
वाराणसी, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित श्री काशी विश्वनाथ धाम में सोमवार को श्रद्धाभाव के साथ पर्यावरण संरक्षण की अलख जगी। काशी और गंगा नदी को पॉलिथीन मुक्त बनाने की कवायद की कड़ी में नमामि गंगे ने बाबा दरबार में आए शिवभक्तों में कपड़े के थैले बांटे। उन्हें पालीथिन का त्याग करने के लिए प्रेरित किया गया।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने श्रद्धालुओं के साथ लोगों को जागरूक किया। काशी विश्वनाथ धाम प्रांगण में पॉलीथिन का उपयोग कर रहे श्रद्धालुओं में कपड़े के झोले का वितरण किया गया। लोगों को पॉलीथिन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया।
राजेश शुक्ला ने कहा कि यदि पॉलीथिन का इस्तेमाल होता रहा तो पर्यावरण का नुकसान होता रहेगा। लोगों से अपील की गई कि पालीथिन के खिलाफ मुहिम में सहयोग करें। काशी और गंगा को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए जरूरी है कि लोग कपड़े का थैला लेकर घर से निकलें। अभियान में प्रो. ममता उपाध्याय , एकता पाण्डेय , सत्यम उपाध्याय, अंबुज मिश्रा, वैष्णवी शर्मा, समृद्धि , सुनील आदि ने भागीदारी की।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
