Chhattisgarh

धमतरी : जंगल में चल रहे जुए के अड्डे पर दबिश, नौ जुआरी गिरफ्तार

पुलिस  गिरफ्त में आरोपित।

धमतरी, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । धमतरी पुलिस ने सोमवार छह अक्टूबर को बेंदरानवागांव के जंगल में जुआ खेल रहे नौ जुआरियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मौके से 40 हजार 200 रुपये नकद, आठ मोबाइल फोन और चार वाहन समेत कुल दो लाख 60 हजार रुपये से अधिक का माल जब्त किया है।

थाना रूद्री पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बेंदरानवागांव के जंगल क्षेत्र में कुछ लोग ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। हाथी विचरण क्षेत्र होने के कारण जुआरियों को यह भ्रम था कि पुलिस वहाँ तक नहीं पहुँचेगी, परंतु धमतरी पुलिस ने दो दिनों तक ड्रोन से इलाके की रेकी कर सटीक कार्रवाई की योजना बनाई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची। पुलिस को देखते ही कुछ जुआरी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन घेराबंदी के दौरान नौ जुआरियों को धर-दबोचा गया। पुलिस ने मौके से 40 हजार 200 रुपये नकद, ताश की गड्डी, तालपत्री, सात स्मार्टफोन, एक कीपैड मोबाइल और चार वाहन (तीन मोटरसाइकिल, एक स्कूटी) बरामद किए।

धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि जिले में जुआ, सट्टा, अवैध शराब और मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत की गई यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है।

गिरफ्तार जुआरियों में ऋषभ अजमानी, अनमोल उर्फ सौरभ ज्ञानचंदानी, राजीव मीनपाल, संतोष सोरी, संतोष निर्मलकर, मनोज साहू, सावन उर्फ गुड्डू यादव, हरिश पवार और श्यामलाल ध्रुव शामिल हैं। सभी के विरुद्ध थाना रूद्री में धारा 03(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top