Madhya Pradesh

ग्वालियरः विधानसभा अध्यक्ष तोमर आज विज्ञान महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का करेंगे लोकार्पण

विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर

ग्वालियर, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर आज (सोमवार को) ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे। तोमर इस दौरान विभिन्न स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष तोमर प्रात 11:30 बजे श्रीमंत माधर राव सिंधिया आदर्श विज्ञान महाविद्यालय पहुंचेंगे और यहाँ पर सी- ब्लॉक के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके बाद दौलतगंज पहुँचकर मध्य भारत हिंदी साहित्य सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। श्री तोमर इस कार्यक्रम में तत्वमसि पुस्तक का विमोचन करेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top