
जबलपुर, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के जबलपुर में समाज मे बुजुर्गों के प्रति सम्मान, संवेदना और उनके योगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में आज (सोमवार को) राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार तथा प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, राज्य सभा सदस्य सुमित्रा बाल्मीकि, सांसद आशीष दुबे, विधायक डॉ अभिलाष पांडे शामिल होंगे।
जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय तथा राज्य शासन के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा सयुंक्त रूप से राइट टाउन स्थित मानस भवन में आयोजित यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम में सौ वर्ष की आयु पूरी कर चुके वृद्धजनों का सम्मान किया जायेगा। वृद्धजनों एवं बच्चों की सहभागिता से सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं लघु नाटिका की प्रस्तुति होगी।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जायेगी तथा वृद्धजनों से संबंधित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जायेगा। वृद्धजनों की थीम पर आयोजित पत्र लेखन, निबंध, स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरूस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठजनों द्वारा अपने अनुभव भी साझा किये जायेंगे तथा संकल्प शपथ का वाचन होगा। आयुष विभाग, प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय संस्थान तथा शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं द्वारा स्टॉलों के माध्यम से उत्पाद सामग्री का प्रदर्शन किया जायेगा। कार्यक्रम के समापन पर वरिष्ठजनों के साथ बच्चों द्वारा वॉकथान भी किया जायेगा।
(Udaipur Kiran) तोमर
