Madhya Pradesh

मप्रः राज्यपाल आज सागर जिले के प्रवास पर, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

राज्यपाल मंगुभाई पटेल (फाइल फोटो)

सागर, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज सोमवार को सागर जिले के ग्राम कडता रहली के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, राज्यपाल पटेल सागर से प्रस्थान कर 9.55 बजे ग्राम कड़ता नर्सरी में फ्रूट फॉरेस्ट्री कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण करेंगे। इसके बाद 10.10 बजे वे कार्यक्रम स्थल ग्राम कड़ता पहुंचेंगे, जहां हेल्थ कैंप का निरीक्षण करेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल 10.55 बजे तक हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ वितरित करेंगे तथा हितग्राहियों से संवाद करेंगे। इसके उपरांत वे 11.17 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के निवास पर पहुंचेंगे जहां अतिथियों के साथ भोजन करेंगे। भोजन के पश्चात 12.02 बजे वे ढाना हवाई पट्टी स्थित रेस्ट हाउस के लिए रवाना होंगे और 12.25 बजे रेस्ट हाउस से हवाई पट्टी पहुंचकर अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top