
सिवनी, 05 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले स्थित पेंच टाइगर रिजर्व द्वारा वन्यजीव संरक्षण सप्ताह का आयोजन दौरान वन्यजीव संरक्षण से जुड़े विविध रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। रविवार को यहां चेहरा पेंटिंग, हथेली पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
पेंच टाइगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को पेंच टाइगर रिजर्व द्वारा मॉउट लिटेरा जी स्कूल, बारापत्थर सिवनी में स्कूल के विद्यार्थियों एवं ओपन श्रेणी में चेहरा पेंटिंग प्रतियोगिता एवं हथेली पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 07 अक्टूबर 25 (समय सुबह 09 बजे) को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, विषय- वन एवं वन्य प्राणी (केवल प्राथमिक स्कूल के विद्यार्थियों हेतु ) आयोजित की जाएगी एवं पुरुस्कार तथा समापन समारोह होगा।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
