Madhya Pradesh

सिकल सेल और क्षय रोग के लक्षण दिखने पर करवाएं तुरंत जाँच : राज्यपाल पटेल

राज्यपाल ने सिंग्रामपुर में सिकल सेल एवं टी.बी. स्क्रीनिंग का किया अवलोकन

– राज्यपाल ने सिंग्रामपुर में सिकल सेल एवं टी.बी. स्क्रीनिंग का किया अवलोकन

भोपाल, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने रविवार को दमोह जिले के ग्राम सिग्रामपुर पहुंच कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए सिकल सेल एवं टीवी स्क्रीनिंग केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि सिकल सेल एनीमिया और क्षय रोग जैसी बीमारियों के प्रति सतर्क रहे। किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को सिकल सेल और टी.बी. रोग के लक्षण, उपाय और सावधानियों के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल, दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी, दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया, हटा विधायक उमादेवी खटीक, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे सहित जन प्रतिनिधिगण, वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top