
– एक पेड़- मां के नाम” अभियान के तहत पारिजात का पौधा लगाया
भोपाल, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने रविवार को दमोह में वीरांगना रानी दुर्गावती की जन्म जयंती के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने प्रतिमा स्थल पर “एक पेड़- मां के नाम” अभियान के तहत पारिजात का पौधा भी लगाया। उन्होंने सभी से जीवन के विशेष अवसरों पर एक पेड़ अवश्य लगाने की अपील की।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री जनजाति कार्य मंत्रालय दुर्गादास ऊईके ने भी पुष्प अर्पित किए और पौधा रोपण किया। कार्यक्रम में संस्कृति राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, पशुपालन मंत्री लखन पटेल, दमोह सांसद राहुल सिंह, विधायक जयंत मलैया, उमादेवी खटीक, पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीत गौरव पटेल, सागर संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी, आई.जी. हिमानी खन्ना, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
