
उमरिया, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा रेंज के सलखनिया बीट मे 5 से 7 दिन पुराना बाघ का शव मिलने के मामले में क्षेत्र संचालक ने शंकर सिंह कोल- परिक्षेत्र सहायक – परिक्षेत्र सहायक वृत्त करोंदिया एवं पंकज कुमार चंदेल- बीट प्रभारी – बीट – जगुआ अतिरिक्त प्रभार बीट सलखनिया को निलंबित कर दिया है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक डॉक्टर अनुपम सहाय ने रविवार को बताया कि वन गश्ती में लापरवाही बरतने के कारण 3/10/2025 को काफी विलंब से बाघ का शव मिला जिसका पोस्टमार्टम एवं अंतिम संस्कार 04/10/2025 को नियमानुसार करवाया गया, अतः इन दो वनकर्मियों को तत्काल प्रभाव से आज 5.10.25 को निलंबित किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेन्द्र त्रिपाठी
