


खड़गपुर, 05 अक्तूबर (Udaipur Kiran News) । स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत खड़गपुर मंडल की ओर से ट्रेनों और स्टेशनों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों को स्वच्छ और सुखद यात्रा अनुभव प्रदान करना तथा रेलवे परिसरों में स्वच्छ वातावरण बनाए रखना था।
अभियान के दौरान मंडल के अधिकारियों ने विभिन्न ट्रेनों और स्टेशनों का निरीक्षण किया। सभी गाड़ी में गृह व्यवस्था सेवा (ओबीएचएस) युक्त ट्रेनों में स्वच्छता की गहन जांच की गई। यात्रियों से स्वच्छता व्यवस्था को लेकर सुझाव प्राप्त किए गए ताकि सेवाओं में निरंतर सुधार लाया जा सके।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले ओबीएचएस कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही कोचों और स्टेशनों पर “कचरा न फैलाएं” तथा “क्या करें और क्या न करें” संबंधी जागरूकता पोस्टर लगाए गए। प्रमुख स्टेशनों पर गहन सफाई अभियान चलाया गया ताकि परिसर पूर्ण रूप से स्वच्छ और स्वास्थ्यकर बना रहे।
खड़गपुर मंडल के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे प्रशासन “स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत” के संकल्प को साकार करने के लिए सतत प्रयासरत है। यात्रियों से भी अपील की गई कि वे रेलवे परिसरों को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
