Uttar Pradesh

हमीरपुर में दो लोगों ने फांसी लगाकर दी जान

पूर्व चौकीदार के परिजन आर्थिक मदद के आश्वासन पर अड़े

–परिजनों में मचा कोहराम, घटना की जांच में जुटी पुलिस

हमीरपुर, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में 12 घंटे के अंदर दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सिसोलर थाना क्षेत्र के ग्राम बक्छा निवासी रामसनेही के तीन पुत्र थे जिसमें छोटा बेटा रामकिशोर उर्फ बबलू 35 की शादी पिछले वर्ष हुई थी। इसके बाद पिता से बंटवारे को लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता था। ग्राम प्रधान जगतपाल सिंह ने बताया कि बबलू एक सप्ताह से बंटवारे को लेकर पिता से झगड़ा करता था और उदास रहता था। रविवार को जानकारी मिली कि वह गाँव के बाहर बबूल के पेड़ में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि ग्राम बक्छा में युवक ने फांसी लगाई है शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

इधर सुमेरपुर थाना क्षेत्र के मुंडेरा निवासी रामभरोसे उर्फ भरोसी प्रजापति ने बताया कि उसका पुत्र चंद्रपाल (25) शराब का लती था। उसकी पत्नी पिंकी शराब पीने का विरोध करती थी। इसी बात को लेकर दोनों के मध्य विवाद होता रहता था। दशहरा के पूर्व पिंकी अपने मायके चली गई थी। चंद्रपाल का पिंकी से फोन पर विवाद हुआ था। इसके बाद वह घर के बाहर निकल गया और शराब ठेके में पहुंचकर शराब पीने के बाद जहरीला पदार्थ खाकर घर आ गया। हालत बिगड़ने पर उसको इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। चार बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। छोटा भाई रोहित अविवाहित है। घटना के बाद पिंकी को मायके से बुलाया गया। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि युवक ने पत्नी से विवाद के बाद जहरीला पदार्थ खाया था। मृतक के भाई रोहित के अनुसार भाई का शराब पीने को लेकर भाभी से विवाद होता था।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top