RAJASTHAN

शाहपुरा में भगवान परशुराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा संपन्न, विप्र समाज का शक्ति प्रदर्शन

विधायक स्वामी बालमुकंदाचार्य के बोल, उनके 4 पत्नी और 36 बच्चे, हम दो हमारा एक
विधायक स्वामी बालमुकंदाचार्य के बोल, उनके 4 पत्नी और 36 बच्चे, हम दो हमारा एक

भीलवाड़ा, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शाहपुरा उपखंड मुख्यालय पर भगवान परशुराम स्मारक में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव रविवार को सम्पन्न हुआ। यह आयोजन नगर पालिका शाहपुरा, विप्र सेना और सर्व ब्राह्मण समाज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और विप्र समाज के लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम में अनंत श्री विभूषित जगदगुरु श्री निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर श्यामशरण देवाचार्य “श्रीजी” महाराज, हवा महल विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य, शाहपुरा विधायक डा. लालाराम बैरवा, विप्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील तिवाड़ी और नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी उपस्थित रहे। अतिथियों ने लोकार्पण पट्टिका का अनावरण, मूर्ति का माल्यार्पण और हवन में आहुतियाँ देकर भगवान परशुराम की मूर्ति को जनसमर्पित किया।

नगर पालिका के सहयोग से 8.50 लाख रुपये की लागत से परशुराम वाटिका तैयार की गई, जबकि मूर्ति स्थापना का खर्च विप्र सेना ने वहन किया। मूर्ति अनावरण के बाद कॉलेज ग्राउंड में विशाल धर्मसभा का आयोजन हुआ, जिसमें विप्र समाज की एकता और भूमिका पर विचार व्यक्त किए गए।

विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने अपने संबोधन में बढ़ती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए समाज में संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता बताई। उन्होंने विप्र समाज को सनातन संस्कृति के संरक्षण और मार्गदर्शन में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया।

श्रीजी महाराज ने कहा कि विप्र समाज सदैव ज्ञान और सामाजिक समरसता का संवाहक रहा है। विप्र सेना अध्यक्ष सुनील तिवाड़ी ने संगठन की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि समाज की जागरूकता ही उसकी शक्ति है।

समारोह में गीतकार सत्येंद्र मंडेला के संयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / मूलचंद

Most Popular

To Top