West Bengal

खड़गपुर मंडल में विशेष टिकट जांच अभियान, 279 यात्री पकड़े गए

टिकट चेकिंग
खड़गपुर मंडल
खड़गपुर मंडल में विशेष टिकट जांच अभियान

खड़गपुर, 05 अक्तूबर (Udaipur Kiran News) । रेलवे में बिना टिकट यात्रा पर रोक लगाने और यात्रियों में अनुशासन कायम रखने के उद्देश्य से खड़गपुर मंडल के वाणिज्य विभाग की ओर से रविवार को विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह जांच अभियान खड़गपुर मंडल के विभिन्न मार्गों—खड़गपुर-हावड़ा, खड़गपुर-बगनान, खड़गपुर-पांस्कुरा, खड़गपुर-टाटा तथा खड़गपुर-बालेश्वर खंडों में एक साथ संचालित किया गया।

इस दौरान टिकट जांचकर्मियों और वाणिज्य निरीक्षकों की टीमों ने एक्सप्रेस और शटल ट्रेनों में गहन जांच की। अभियान के दौरान बिना वैध टिकट या अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले 279 यात्रियों को पकड़ा गया। उनसे मौके पर ही एक लाख 57 हजार 570 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

मेदिनीपुर स्टेशन पर भी सुबह और शाम की शिफ्टों में विशेष जांच की गई ताकि यात्रियों की आवाजाही सुव्यवस्थित रहे और नियमों का पालन सुनिश्चित हो।

रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारियों के निर्देशन में इस प्रकार के अभियान समय-समय पर चलाए जाते हैं। अधिकारीगणों ने बताया कि इस तरह की कार्यवाही से यात्रियों में जिम्मेदारी की भावना बढ़ती है और वास्तविक यात्रियों को बेहतर एवं सुरक्षित यात्रा अनुभव प्राप्त होता है।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top