
कठुआ, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जसरोटा विधायक राजीव जसरोटिया के निवास स्थान पर तीन दिवसीय पूजा अर्चना यज्ञ का शुभारंभ हुआ, जिसमें स्वामी रामस्वरूप योग आचार्य जी ने वैदिक मंत्रों के साथ हवन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक जागरूकता और एकता का संदेश देना है।
स्वामी श्री राम स्वरूप योगाचार्य महाराज ने कहा कि वेद हमारे जीवन का आधार है, इसके बिना हमारा कभी भी अध्यात्मिक विकास नहीं हो सकता है। क्योंकि यह परमपिता परमेश्वर की दिव्यवाणी है। इससे हम जान सकते हैं कि ईश्वर की मानव से क्या अपेक्षा है। स्वामी राम स्वरूप महाराज जी ने कहा कि जिसने भगवान को स्वीकार कर लिया, उसने सब कुछ पा लिया।
उन्होंने प्रवचन करते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं को अपने जीवन में सुख की अनुभूति करने के लिए वेदों के निकट आने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि भौतिकवादी युग में हम वेदों से मिले ज्ञान को अपनाकर अपने जीवन को संपूर्ण कर सकते है। स्वामी रामस्वरूप योग आचार्य जी के प्रवचनों से संगत को निहाल कर दिया। वहीं तीन दिवसीय पूजा अर्चना यज्ञ में हवन, सत्संग, भजन संध्या और प्रवचन शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
