
– पीएचई मंत्री ने योजना भवन में आयोजित कार्यक्रम में पोषण किट एवं ट्राइसिकल का किया वितरण
मंडला, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उईके ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशवासियों के स्वास्थ्य की हमेशा चिंता करते हैं। नि:क्षय भारत अभियान इसका प्रमाण है, क्षय रोग के उन्मूलन के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इस अभियान में शासन के साथ-साथ अन्य संस्थाएं और निजी क्षेत्रों की कंपनियों द्वारा भी सीएसआर के माध्यम से सराहनीय सहयोग किया जा रहा है। बीआरबीसीएल अंतर्गत आज का दिव्यांगजनों को ट्राइसिकल तथा क्षय रोगियों के लिए परिजनों को पोषण किट प्रदान करने का यह कार्यक्रम इसी संकल्प का हिस्सा है।
मंत्री संपतिया उईके ने रविवार को मंडला जिले के योजना भवन में सामाजिक न्याय एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों की सबसे बड़ी समस्या उनकी मोबिलिटी होती है, उन्हें ट्राइसिकल मिलने से संबल मिलेगा और वह अपने छोटे-मोटे काम स्वयं कर सकेंगे। उन्होंने क्षय रोगियों के परिजनों से अपील करते हुए कहा कि यह पोषण किट रोगियों के लिए हैं, इसका चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार रोगियों के लिए उपयोग करें। उन्हें आवश्यक परहेज के साथ समय पर दवाईयां दें ताकि वह जल्दी स्वास्थ्य लाभ पाएं।
शिविर का आयोजन स्वरलिपि चेरी टेबल ट्रस्ट नई दिल्ली के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जिला पंचायत सदस्य शैलेष मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीजे मोहंती, उपसंचालक सामाजिक न्याय रोहित बड़कुल, स्वरलिपि चेरी टेबल ट्रस्ट नई दिल्ली की डायरेक्टर अन्नू सिंह सहित दिव्यांगजन तथा क्षय रोगियों के परिजन मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
