

दमोह, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) l मध्य प्रदेश के दमोह नगर की महाकाली बस्ती में रविवार को शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । ज्ञात हो कि आरएसएस अपने स्थापना के 100 बर्ष पूर्ण कर रहा है। व्यक्ति निर्माण एवं राष्द्रोत्थान के लिये संघ के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन की परंपरा दशकों से चली आ रही है।
जिसमें स्वंय सेवकों को प्रेरणादायी उद्बोधन मुख्य वक्ता के द्वारा दिया जाता है। आज स्वंय सेवकों ने घोष की धुन पर पथ संचलन करते हुये लभभग दो किलोमीटर की दूरी तय की। कछयाना विद्यालय से प्रारंभ होकर ,नरसिंह मंदिर , बड़ापुल , महाकाली चैराहा एवं गौरीशंकर तिराहा होते हुए पुनःअपने प्रारंभिक स्थल पर हुआ।
———–
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
