
मीरजापुर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने रविवार शाम अहरौरा जलाशय का निरीक्षण कर बांध और जलनिकासी की स्थिति जानी। एक्सियन हरिशंकर प्रसाद ने बताया कि बांध का केवल एक गेट आधा फीट खोलकर लगभग 190 क्यूसेक प्रति सेकेंड की दर से पानी की निकासी की जा रही है।
जिलाधिकारी ने किसानों को राहत देते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जारी है और फसलों के नुकसान का आकलन कर क्षतिपूर्ति दी जाएगी। उन्होंने गड़ई नदी के तटबंध को मजबूत करने और नदी की सफाई कराने के निर्देश भी दिए ताकि भविष्य में किसी भी खतरे से बचा जा सके।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि शुक्रवार को हुई तेज बारिश के कारण जलाशय में अत्यधिक पानी जमा हुआ था, जिसके कारण बांध का गेट खोला गया। वहीं, जरगो जलाशय के जेई अजीत पटेल ने बताया कि 222.88 मिलियन क्यूबिक फीट पानी निकालने के बाद रविवार सुबह से सभी गेट बंद कर दिए गए हैं।
बांध का जलस्तर रविवार सुबह 12 बजे 320.5 फीट रिकॉर्ड किया गया, जबकि इसकी कुल क्षमता 322 फीट है। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, प्रदेश महामंत्री प्रहलाद सिंह, ब्लॉक प्रमुख जमालपुर के प्रतिनिधि आनंद सिंह बंटू सहित अन्य किसानों ने जिलाधिकारी को किसानों की स्थिति से अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल निकासी, ट्रांसफर और बांध के रख-रखाव में कोई लापरवाही न हो और किसानों की शिकायतों का समाधान प्राथमिकता पर किया जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
