डोडा, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । डोडा पुलिस ने एक लापता व्यक्ति का सफलतापूर्वक पता लगाकर उसे उसके परिवार से मिलाया है जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट डोडा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत खेलानी पुलिस पोस्ट में दर्ज की गई थी। 2 अक्टूबर 2025 को मंजूर अहमद पुत्र नीका बकरवाल निवासी कुमैल बग्गर के संबंध में एक गुमशुदगी की रिपोर्ट डोडा पुलिस स्टेशन की खेलानी पुलिस पोस्ट में दर्ज की गई थी।
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के तुरंत बाद उक्त लापता व्यक्ति की तलाश शुरू की गई। एसएसपी डोडा के निर्देश पर थाना डोडा से एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व आईसी पीपी खेलानी ने किया और थाना डोडा के एसएचओ और डीएसपी मुख्यालय डोडा की देखरेख में टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी सहायता सहित सभी संभव साधनों का उपयोग किया और कुछ सुराग मिलने के बाद 5 अक्टूबर, 2025 को लापता व्यक्ति का सफलतापूर्वक पता लगा लिया।
सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद लापता व्यक्ति को उसके परिवार को सौंप दिया गया। तदनुसार पुलिस थाना डोडा के पुलिस चौकी खेलानी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
