Delhi

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने दस निःशुल्क एंबुलेंस को झंडी दिखाकर रवाना किया

दिल्ली के द्वारका स्थित आकाश हेल्थकेयर अस्पताल में आयोजित समारोह  में एंबुलेंस को झंडी दिखाते हैं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने रविवार को “आकाश कम्युनिटी लाइफ सेवर्स (एसीएलएस) निःशुल्क एंबुलेंस सेवा” के तहत 10 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

स्वास्थ्य मंत्री ने एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ दिल्ली के द्वारका स्थित आकाश हेल्थकेयर अस्पताल में आयोजित समारोह से किया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आईपीएस अधिकारी रॉबिन हिबू, आकाश हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक आशीष चौधरी समेत स्वास्थ्य क्षेत्र की कई नामी हस्तियां इस मौके पर उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डा. पंकज कुमार सिंह ने सरकारी और निजी भागीदारी के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जब सरकारी संस्थान निजी अस्पतालों या संस्थाओं के साथ मिलकर जनता को सेवाएं प्रदान करने लग जाते हैं, तो उस राज्य की दशा और दिशा दोनों बदल जाती हैं। चिकित्सा क्षेत्र में सहयोग के लिए हम इस एंबुलेंस सेवा के शुभारंभ का स्वागत करते हैं। इस सेवा के शुरू होने से आदर्श एंबुलेंस प्रतिक्रिया समय 30 मिनट से घटकर लगभग 25 मिनट हो गया है। हमारी सरकार यह सुनिश्चित करने में लगी है कि एक कॉल करने पर ही एंबुलेंस तुरंत मरीज तक पहुंच सके। हम राजधानी में कॉलर सिस्टम को और ज्यादा बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि त्योहारी सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए राजधानी दिल्ली में मिलाटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

त्योहारों के दौरान खाद्य सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए पंकज कुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए त्योहारों के मौसम में दिल्ली स्वास्थ्य विभाग और फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीमें पूरी तरह सक्रिय हैं। मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ पूरी दिल्ली में लगातार छापेमारी अभियान चल रहा है। राजधानी में कई स्थानों के साथ बड़ी मंडियों में छापेमारी की कार्रवाई की जा चुकी है। आगे भी फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट का छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने मिलावटखोरों को चेतावनी देते हुए कहा कि मैं साफ कर देना चाहता हूं कि कोई भी व्यक्ति या संस्था जो मिलावटी सामान या नकली खाद्य पदार्थ बेचते हुए पकड़ा जाएगा, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के साथ फूड सेफ्टी की टीमें पूरी तैयारी के साथ लगातार छापेमारी में जुटी हैं। राजधानी दिल्ली में मिलावट करने वाला कोई भी हमारी सरकार में बच नहीं पाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top