
– अवैध असलहे, मोटरसाइकिल व 35 हजार रुपये बरामद
मीरजापुर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कछवां थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 25-25 हजार रुपये के इनामी दो कुख्यात लुटेरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। दोनों लुटेरों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी कछवां भेजा गया। इनके साथ एक अन्य साथी को भी दबोचा गया है। पुलिस ने तीनों के कब्जे से दो अवैध तमंचे, कारतूस, दो मोटरसाइकिल और लूट के 35 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं।
थाना कछवां क्षेत्र के गोधना निवासी हूबलाल मौर्या ने 29 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपनी पत्नी के साथ झोले में पैसे लेकर जा रहा था, तभी मझवां पानी टंकी के पास बाइक सवार बदमाशों ने झोला छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की।
रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोहन प्रसाद रवानी निवासी चौबेपुर, वाराणसी को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर एसओजी और कछवां पुलिस ने वाराणसी व चंदौली जनपद के दो अन्य इनामी बदमाश रामजन्म यादव और सुनील उर्फ रिंकू यादव को बरैनी स्थित जगतानंद आश्रम के पास घेराबंदी कर पकड़ा। इस दौरान दोनों ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की और दोनों के पैर में गोली लगी।
तीनों आरोपी लंबे समय से अंतरजनपदीय लूट की घटनाओं में शामिल रहे हैं। इनके खिलाफ वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, मऊ और मीरजापुर समेत कई जनपदों में डकैती, लूट, चोरी और गैंगेस्टर एक्ट के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस टीम की बड़ी सफलता है। इसमें थाना कछवां प्रभारी निरीक्षक अमरजीत चौहान, एसओजी प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह और सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक मानवेन्द्र सिंह की संयुक्त भूमिका रही। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
