
मुरादाबाद, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दीपावली और छठ पूजा से पहले रेलवे ने पांच और स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। यह ट्रेनें मुरादाबाद रेल मंडल में मुरादाबाद और बरेली से होकर गुजरेंगी।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने रविवार को बताया कि पहली ट्रेन (04312-04311) योगनगरी ऋषिकेश से सियालदह के बीच चलेगी। 11 अक्टूबर से 17 नवंबर तक सप्ताह में एक दिन इसका संचालन होगा। योगनगरी से हर शनिवार को और सियालदह से हर सोमवार को चलेगी। हरिद्वार, मुरादाबाद व बरेली स्टेशन पर रुकेगी। दूसरी ट्रेन (04314-04313) योगनगरी ऋषिकेश से मुजफ्फरपुर के बीच 9 अक्टूबर से एक दिसंबर तक चलेगी। सप्ताह में दो दिन चलने वाली यह ट्रेन हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर स्टेशनों पर रुकेगी। तीसरी ट्रेन (08021) खड़गपुर से अंबाला के बीच 4 अक्टूबर को चलेगी। बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा।
सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेनों में सामान्य, स्लीपर और एसी तीनों श्रेणियों के कोच शामिल होंगे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
