
कानपुर, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के गरिमामयी 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विजयदशमी के पावन अवसर पर शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बेनाझाबर बस्ती, आर्य नगर में एक भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह पथ संचलन विभाग प्रचारक बैरिस्टर जी के सानिध्य में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन से प्रारंभ होकर बेनाझाबर बस्ती से होता हुआ आर्य नगर की ओर अग्रसर हुआ।
इस अवसर पर स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में अनुशासित और पंक्तिबद्ध होकर सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी के प्रति जागरूकता और राष्ट्रप्रेम के संकल्प के साथ उपस्थित हुए व देशभक्ति के गीत गाते हुए अपनी-अपनी बस्तियों में पथ संचलन कर उत्कृष्ट अनुशासन और संगठन की असीम शक्ति का प्रदर्शन किया। पथ संचलन के दौरान न केवल स्वयंसेवकों में बल्कि बस्तियों के नागरिकों में भी उत्साह और उमंग का वातावरण रहा। स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक स्वयंसेवकों की भावभीनी सराहना के साथ पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया और इस गरिमामयी अवसर के साक्षी बने।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
