
कलेक्टर शीतला पटले ने लखनादौन के निर्माणाधीन कन्या शिक्षा परिसर का किया निरीक्षण
सिवनी, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नवागत कलेक्टर शीतला पटले ने रविवार को लखनादौन स्थित निर्माणाधीन कन्या शिक्षा परिसर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर में जारी भवन निर्माण कार्यों की प्रगति, निर्माण सामग्री की गुणवत्ता तथा कार्यस्थल पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया।
कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह परिसर बालिकाओं के सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने परिसर के प्रस्तावित शैक्षणिक भवन, छात्रावास, भोजनालय और खेल मैदान के निर्माण स्थलों का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि छात्राओं के आवास और सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं को प्राथमिकता दी जाए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम रवि सिहाग तथा संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
