
राजगढ़, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम लहरचा में रविवार को जमीन को लेकर दो सगे भाईयों के परिवार आपस में भिड़ गए। विवाद बढ़ने पर दोनों भाईयों के परिवार ने एक-दूसरे पर फर्सी, डंडे और कल्टीवेटर से हमला कर दिया, जिसमें दोनों पक्ष के 11 लोग घायल हो गए, जिनमें एक को गंभीर हालत में रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम लहरचा निवासी 30 वर्षीय पिश्तीबाई पुत्री नारायण पुरी ने बताया कि मायापुरी और उनका बेटा रवि जमीन पर ट्रेक्टर लेकर पहुंच गए, मना करने पर उन्होंने गालियां देते हुए लाठी-डंडों व दांतेदार कल्टीवेटर से हमला कर दिया। हमले में पिश्तीबाई, नारायण पुत्र हाजीपुरी, अशोक पुत्र नारायण, रिंकी पुत्री नारायण और अभिषेक पुरी को गंभीर चोटें लगी, जिसमें नारायण को गंभीर हालत में रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में मायापुरी,रवि पुरी, रोशनीबाई, किरनबाई, संगीताबाई और मांगीलाल पुरी निवासी लहरचा के खिलाफ धारा 296, 115(2), 118(1), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं दूसरे भाई मायापुरी के परिवार के भी छह लोग घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
