Assam

हग्रामा महिलारी के शपथ ग्रहण पर भाजपा ने दी शुभकामनाएं

भाजपा का ध्वज

गुवाहाटी, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भाजपा असम प्रदेश ने रविवार को बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के प्रमुख हग्रामा मोहिलारी को बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईएम) के रूप में शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

शपथ ग्रहण समारोह कोकराझाड़ के बोडोफा नगर में आयोजित हुआ, जहां मोहिलारी ने अपने साथ आठ अन्य कार्यकारी सदस्यों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रांजल कलिता ने कहा कि भाजपा ने मोहिलारी को उनके नए कार्यभार ग्रहण करने पर बधाई दी है। समारोह में शामिल मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने मोहिलारी और उनकी नई कार्यकारी टीम को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि नया परिषद बोडोफा उपेंद्रनाथ ब्रह्म के सपनों के अनुरूप एक सशक्त और समृद्ध बोडोलैंड के निर्माण के लिए समर्पित होकर कार्य करेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार बीटीसी प्रशासन को जन आकांक्षाओं की पूर्ति और विकास कार्यों में पूर्ण सहयोग देगी।

राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने भी बधाई देते हुए कहा कि मोहिलारी के नेतृत्व में बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) में शांति, सौहार्द और विकास की गति को नई दिशा मिलेगी।

पार्टी नेताओं ने अपने वक्तव्य में कहा कि बोडो समुदाय की दीर्घकालिक मांगों के परिणामस्वरूप वर्ष 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में पहला बोडो समझौता (बोडो एकॉर्ड) हुआ, जिसके तहत संविधान की छठी अनुसूची के अंतर्गत बीटीसी का गठन संभव हुआ। उन्होंने बताया कि भाजपा ने हमेशा इस अद्वितीय छठी अनुसूची क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का समर्थन किया है।

नेताओं ने यह भी याद दिलाया कि जब पृथक राज्य की मांग को लेकर असम में तनाव बढ़ा हुआ था, तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2020 में बोडो शांति समझौता (बीटीआर एकॉर्ड) केंद्र सरकार, असम सरकार, ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन और विभिन्न सशस्त्र समूहों के बीच संपन्न हुआ, जिसने क्षेत्र में शांति और स्थिरता को सुनिश्चित किया।

वक्तव्य में कहा गया कि इन दोनों ऐतिहासिक समझौतों के माध्यम से भाजपा सरकार ने बोडो समाज के अधिकारों और आकांक्षाओं को सम्मानपूर्वक मान्यता दी। मुख्यमंत्री डॉ. सरमा के नेतृत्व में असम सरकार ने बोडो आंदोलन के शहीदों के परिजनों को पांच लाख रुपये की एकमुश्त सहायता राशि प्रदान कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

शपथ ग्रहण के साथ ही मोहिलारी ने 2020 के समझौते के बाद लगातार दूसरी बार सीईएम पद संभाला है। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें तथा संगठन बीटीआर के अंतर्गत आने वाले 26 समुदायों के विकास और कल्याण के लिए हरसंभव सहयोग करेंगे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top