
नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस की डीआईयू टीम ने नकली ‘फ्लीटगार्ड फिल्टर’ बनाने और बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से कुल 1,698 नकली फिल्टर बरामद किए, जो 130 डिब्बों में पैक थे। आरोपित खुद को कंपनी के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर बताकर बाजार में धोखाधड़ी कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अशोक विहार निवासी दिनेश गुप्ता (64) और शालीमार बाग निवासी राजेश गुप्ता के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ ट्रेड मार्क एक्ट की धारा 103/104 के तहत थाना भारत नगर में मामला दर्ज किया गया है।
उत्तर-पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने रविवार को बताया कि शिकायतकर्ता यशपाल सापरा ओर से शिकायत मिली थी। शिकायत में बताया गया कि बाजार में नकली ‘फ्लीटगार्ड फिल्टर’ बेचे जा रहे हैं।
शिकायत के बाद एसीपी अजय कुमार सिंह की देखरेख में पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरु की।
इस बीच टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सत्यवती कॉलोनी अशोक विहार स्थित बी-43 मकान पर छापा मारकर दिनेश गुप्ता को गिरफ्तार किया और वहां से 1,600 नकली फिल्टर (122 डिब्बे) बरामद किए। इसके बाद शालीमार बाग से राजेश गुप्ता को पकड़ा गया। जिसके पास से 98 फिल्टर (08 डिब्बे) मिले। पूछताछ में दोनों आरोपितों ने कबूला कि वे बाजार से नकली फिल्टर खरीदकर ‘फ्लीटगार्ड’ कंपनी के नाम से बेचते थे। फिल्टर के पैकिंग बॉक्स और ब्रांडिंग कंपनी के असली उत्पाद की तरह बनाई जाती थी ताकि ग्राहकों को धोखा दिया जा सके। आरोपित कंपनी के अधिकृत वितरक होने का झूठा दावा कर व्यापारियों और ग्राहकों को गुमराह करते थे।
पुलिस उपायुक्त के अनुसार बरामद माल को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। यह भी जांच की जा रही है कि इन फिल्टरों की सप्लाई किन बाजारों तक हो चुकी थी और इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
