Delhi

वसंत कुंज में ट्रैफिक समस्याओं पर पुलिस और आरडब्ल्यूए की बैठक

ट्रैफिक समस्याओं पर पुलिस और आरडब्ल्यूए की बैठक की फोटो

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिण पश्चिम जिेले के वसंत कुंज क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से रविवार को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की “पुलिस आपके द्वार” जनसंपर्क पहल के तहत एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक सी-2 कम्युनिटी सेंटर, वसंत कुंज में आयोजित हुई। जिसमें नई दिल्ली जिला रेंज के पुलिस उपायुक्त राजीव कुमार और ट्रैफिक इंस्पेक्टर गगन भास्कर (वसंत विहार सर्कल) ने भाग लिया। बैठक में फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए, वसंत कुंज के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया।

बैठक में क्षेत्र की ट्रैफिक से जुड़ी कई प्रमुख समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इनमें यातायात जाम, सड़कों और फुटपाथों पर पार्किंग की अतिक्रमण, ओवर स्पीडिंग रोकने के लिए रंबलर लगाने, नो पार्किंग और टो-अवे जोन के साइन बोर्ड लगाने। नए ट्रैफिक सिग्नल और ब्लिंकर लाइट लगाने, स्कूलों के आसपास ट्रैफिक प्रबंधन, सड़कों पर छोड़े गए वाहन व गायों से होने वाले हादसे, तथा ट्रैफिक कर्मियों की उपस्थिति बढ़ाने जैसे मुद्दे शामिल रहे।

आरडब्ल्यूए सदस्यों ने नागरिकों के दृष्टिकोण से अपनी बातें सामने रखीं। जिन पर ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से विचार किया। ट्रैफिक के पुलिस उपायुक्त राजीव कुमार ने आश्वासन दिया कि सभी मुद्दों पर समग्र समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस नागरिकों के सहयोग से सड़क सुरक्षा और सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top