
कटिहार, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र में विजयादशमी के दिन हुए भीषण नाव हादसे के बाद शनिवार को राहत एवं खोज अभियान के दौरान एक लापता व्यक्ति का शव बरामद किया गया। मधेली 12 नंबर ठोकर के समीप गंगा नदी में फुलेश्वर मंडल का शव मिला, जिसकी पहचान स्थानीय लोगों ने की।
फुलेश्वर मंडल के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है। प्रशासन ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से डूबने वाले व्यक्ति के परिजनों को अनुग्रह राशि दी जाएगी।
उल्लेखनीय है की विजयादशमी के दिन कुरसेला थाना क्षेत्र के खेरिया गांव के पास गंगा नदी में नाव पलट गई थी, जिसमें पांच किसान सवार थे। हादसे में तीन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था, जबकि दो लोग फुलेश्वर मंडल और संतलाल सहनी लापता हो गए थे।
संतलाल सहनी की पत्नी चदरी देवी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पति ने विजयादशमी के दिन मेला दिखाने की बात कही थी, लेकिन वह खेत की तरफ चले गए और अब तक लौटे नहीं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि संतलाल सहनी का शव भी जल्द बरामद कर लिया जाए, ताकि परिजनों को उचित मुआवजा मिल सके। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है, वहीं प्रशासन ने कहा है कि खोज अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक दूसरे लापता व्यक्ति का भी पता नहीं चल जाता।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
