Madhya Pradesh

मप्र के खंडवा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने ई-बाइक को मारी टक्कर, दो लोग जिंदा जले

हादसे के बाद की तस्वीर

खंडवा, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे पर मोरटक्का चौकी क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के पास रविवार को दोपहर में राखड़ से भरे ट्रक ने ई-बाइक को रौंद दिया। इस हादसे में ई-बाइक सवार दो लोग ट्रक में दब गए, इसके बाद ई-बाइक में आग लगने के कारण दोनों सवारों की जिंदा जलने से मौत हो गई। हादसे के बाद मोरटक्का चौकी पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया, पुलिस ने व्यवस्था संभाल जाम खुलवाया।

जानकारी के अनुसार, ट्रक संत सिंगाजी थर्मल पावर से राखड़ भरकर आ रहा था। तेज रफ्तार ट्रक ने ई-बाइक सवार खंडवा में सहायक कोषालय अधिकारी के पद पदस्थ बड़वाह निवासी 35 वर्षीय विनीत शर्मा और उनके मित्र 40 वर्षीय मोहसिन अली को अपनी चपेट ले लिया। ई-बाइक को जोरदार टक्कर मारने के बाद ट्रक पलट गया। ट्रक के नीचे बाइक सहित सवार दो लोग भी दब गए। ई-बाइक में आग लग गई। जिससे बाइक सहित दोनों युवकों को बाहर निकालना संभव नहीं हो सका। देखते-देखते दोनों लोग आग में जिंदा जल गए। सूचना मिलते ही पुनासा एसडीएम पंकज वर्मा, ओंकारेश्वर तहसीलदार उदय मंडलोई और मोरटक्का चौकी प्रभारी लखन डावर पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और मशक्कत कर शवों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक दोनों पूरी तरह जल चुके थे। हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।

मोरटक्का चौकी प्रभारी एएसआई आशीष लाड़ ने बताया कि यह आमने-सामने की टक्कर थी। प्रारंभिक जांच में ट्रक चालक की लापरवाही सामने आई है। शवों के पास मिले पहचान पत्रों से परिजनों को सूचित किया गया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर शिनाख्त की। मृतकों की पहचान विनीत पुत्र महेश शर्मा और सैयद मोहसिन पुत्र एजाज अली के रूप में हुई है, दोनों बड़वाह के रहने वाले थे। विनीत शर्मा खंडवा कलेक्ट्रेट में सहायक कोषालय अधिकारी थे और 2015 से खंडवा में पदस्थ थे। उनके परिवार में तीन साल की बेटी है। उन्होंने कुछ समय पहले ही ओला स्कूटी खरीदी थी। वहीं, सैयद मोहसिन प्रॉपर्टी और एलआईसी का काम करते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top