
कठुआ, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अंडर-17 बालिका वर्ग के लिए अंतर-जिला संभाग स्तरीय खो-खो टूर्नामेंट रविवार को कठुआ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। फाइनल मैच जम्मू और उधमपुर की टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला साबित हुआ, जिसमें दोनों टीमों ने असाधारण कौशल और खेल भावना का प्रदर्शन किया। एक कड़े मुकाबले में उधमपुर ने जम्मू को केवल एक अंक से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। इससे पहले, सेमीफाइनल में उधमपुर ने किश्तवाड़ को एक पारी और 9 अंकों से हराकर जीत हासिल की। दूसरे सेमीफाइनल में जम्मू ने कठुआ को एक पारी और 5 अंकों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। यह टूर्नामेंट युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित खेल गतिविधियों के वार्षिक कैलेंडर का हिस्सा है। विजेता और उपविजेता ट्रॉफी कठुआ की क्षेत्रीय शारीरिक शिक्षा अधिकारी सुचरिता मेहता द्वारा प्रदान की गईं। वहीं सोमवार से अंडर-19 बालिका वर्ग के कार्यक्रम कठुआ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू होंगे। सभी कार्यक्रम कठुआ के जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी सुनील सिंह सम्ब्याल की देखरेख में आयोजित किए जा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
