Jharkhand

मारवाड़ी महिला सम्मेलन का दो दिवसीय सृजन स्पार्कल दिवाली मेला छह से, सांसद करेंगी उद्घाटन

प्रेस वार्ता की तस्वीर

रांची, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सृजन शाखा की ओर से दीपावली के उपलक्ष्य में छह और सात अक्टूबर को अग्रसेन भवन में सृजन स्पार्कल दिवाली मेला लगाया जा रहा है। अग्रसेन भवन में शाखा अध्यक्ष नेहा सरावगी, सचिव रीता मोदी, कोषाध्यक्ष निधी शर्राफ ने संयुक्त रुप से प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।

शाखा की पदाधिकारियों ने रविवार को बताया कि सृजन स्पार्कल मेले का उद्घाटन छह अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे मुख्य अतिथि सांसद महुआ माजी करेंगी। मेले में 55 स्टॉल्स लगाएं जायेंगे। इसमें कोलकाता, रामगढ़, तिलैया, रांची की बहने स्टॉल लगायेंगी। स्टॉल में एथनिक वियर, फ्यूजन वेयर, बेड कवर, भगवान की पोशाक, बंदनवार, हैंगिंग ज्वेलरी और हाथों से बने सजाने वाले सामान उपलब्ध होंगे। मेला में लोग प्रातः 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक आ सकेंगे। प्रवेश शुल्क मात्र 10 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है।

पदाधिकारियों ने बताया कि उद्घाटन अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में नीरा बथवाल (निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष) अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच, रूपा अग्रवाल (निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव) अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच, अमिता केडिया, पूजा डालमिया, राशी सरावगी, शालू सिंघानिया, नम्रता बगला, सोनल अग्रवाल, श्वेता सरावगी, अनामिका केडिया, आकृति सिंघानिया, राधिका अग्रवाल, सोनम सरावगी, शिखा सुरेका, सोनल जैन सहित अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top