

पलवल, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रह्लाद उपनगर द्वारा रविवार को भव्य पंथ संचलन का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने राष्ट्रभक्ति और अनुशासन का अद्भुत प्रदर्शन किया। यह संचलन महाराणा प्रताप चौक से प्रारंभ होकर पंचवटी मंदिर के सामने से गली पंचवटी कॉलोनी, पेट्रोल पंप के साथ कालंडा कॉलोनी, गुरुद्वारे के साथ वाली गली से मोती कॉलोनी, हमीदिया अस्पताल, थाना रोड और सोहना रोड होते हुए सीताराम मंदिर से होकर पुनः महाराणा प्रताप चौक पर पंथ संचलन के समापन के साथ संपन्न हुआ।इस अवसर पर नगर की नौ बस्तियों का प्रतिनिधित्व रहा, जिनमें सभी बस्तियों की जागरण टोलियां भी बनीं। कुल 155 गणवेशधारी स्वयंसेवक पथ संचलन में शामिल हुए, जिनमें 28 प्रौढ़, 67 तरुण, 31 बाल एवं 29 शिशु स्वयंसेवक रहे। कार्यक्रम में 16 घोषवादकों ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत घोष की धुनों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.प्रवीण (प्रांत सह सेवा प्रमुख) ने मार्गदर्शन दिया, जबकि डॉ. हरेंद्र पाल राणा जी अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे। कुमार पाल सिंह जी, जिला सह संघचालक ने भी कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम में दर्शक रूप में भी सज्जन शक्ति का बड़ा जमावड़ा देखने को मिला। कुल 78 नागरिकों में से 52 बंधु, 9 भगिनियां और 17 बच्चे राष्ट्रभाव से ओतप्रोत वातावरण का हिस्सा बने। मुख्य वक्ता डॉ. प्रवीण ने अपने संबोधन में कहा कि “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रत्येक स्वयंसेवक समाज में सेवा, संस्कार और संगठन की ज्योति प्रज्वलित करने का कार्य करता है। पंथ संचलन का उद्देश्य केवल प्रदर्शन नहीं, बल्कि समाज में अनुशासन, एकता और राष्ट्र के प्रति समर्पण का संदेश देना है।इस अवसर पर पथ संचलन में सहभागिता करने वाले सभी स्वयंसेवकों के चेहरे पर उत्साह और गौरव झलक रहा था। मार्ग में स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर संघ के कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। पूरे नगर में राष्ट्रगीतों और घोष की धुनों से देशभक्ति का माहौल गूंज उठा।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
