सिरसा, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । स्थानीय पुलिस ने सरकारी जमीन हड़पने की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए आरोपी महावीर को गिरफ्तार किया है। नाथूसरी चोपटा थाना प्रभारी ने रविवार को बताया कि यह मामला वर्ष 2018 का है, जब गांव बरुवाली द्वितीय में भाखड़ा बांध विस्थापितों के लिए आरक्षित आबादी क्षेत्र के प्लाट नंबर 83 की रजिस्ट्री में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आया था। जांच में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी मंजीत सिंह पुत्र रुमाल सिंह ने तहसील कार्यालय नाथूसरी चोपटा के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर रजिस्ट्री में रकबा 16 मरले 4 सिरसाई के स्थान पर 118 कनाल 16 मरले दर्शाकर सरकारी जमीन हड़पने की कोशिश की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त रिसेटलमेंट फतेहाबाद की शिकायत पर थाना नाथूसरी चौपटा में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी मंजीत सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था। जांच में मंजीत सिंह के खुलासे के आधार पर सह-आरोपी महावीर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान महावीर ने स्वीकार किया कि उसने वर्ष 2018 में तहसील कार्यालय नाथूसरी चोपटा से बही संख्या 2673 निकालकर मंजीत सिंह को उपलब्ध करवाई थी, जिसके आधार पर फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए। पर्याप्त सबूतों के आधार पर महावीर को गिरफ्तार किया गया और उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इसके अलावा पुलिस ने हरोइन तस्करी के आरोप में चार युवकों को काबू किया है। सीआईए कालांवाली पुलिस ने शंकर लाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी मसीता को काबू किया है, जबकि रोड़ी थाना पुलिस ने प्रविंद्र सिंह उर्फ काटू, रमनदीप सिंह तथा हरप्रीत सिंह निवासी जिला मानसा पंजाब गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित पुलिस थाना में अभियोग दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
