
जींद, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सीआईए वन ने सफीदों के रेलवे रोड रविवार को एक बुक डिपो पर छापेमारी कर 578 किलो 880 ग्राम बम, पटाखे तथा बारूद बरामद हुआ। विस्फोटक सामग्री को त्यौहारों के सीजन में बिक्री के लिए बुक डिपो में छुपा कर रखा गया था। शहर थाना सफीदों पुलिस ने बुक डिपो संचालक के खिलाफ एक्सपलोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है।
सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी सफीदों के रेलवे रोड स्थित बुक डिपो में बम, पटाखों का चोरी छुपे भंडारण किया। ताकि त्यौहारो के सीजन मे मुनाफे पर बेचा जा सके। रिहायशी इलाके में आबादी के बीच विस्फोटक सामग्री का भंडारण करना लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ है। सूचना के आधार सीआईए स्टाफ ने रेलवे रोड सफीदों स्थित बुक डिपो पर छापेमारी की। उस दौरान बुक डिपो पर संचालक संजय मौजूद मिला। पुलिसकर्मियों ने बुक डिपो में तलाशी अभियान चलाया तो अंदर काफी मात्रा मे कार्टून रखे दिखाई दिए।
जब कार्टून खोल कर जांच की गई तो उनमें बम पटाखे भरे हुए थे। इसके इलावा कार्टूनों में बारूद भी रखा गया था। बुक डिपो से बरामद विस्फोटक सामग्री का वजन 578 किलो 880 किलोग्राम पाया गया। सीआईए टीम ने बरामद सामग्री को कब्जे में ले लिया। शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर बुक डिपो संचालक संजय के खिलाफ एक्सपलोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। सुर्पीम कोर्ट ने एनसीआर क्षेत्र में बब, पटाखों को बजाने तथा भंडारण पूर्णतय रोक लगाई हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
