Madhya Pradesh

राजगढ़ःकरंट की चपेट में आने से युवक की मौत

चपेट में आने से युवक की मौत, जांच शुरु

राजगढ़,5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चैनपुरिया में रविवार दोपहर कुएं में मोटर डालने के दौरान 25 वर्षीय युवक बिजली के तारों की चपेट में आ गया, बेसुध हालत में परिजन उसे सिविल अस्पताल ब्यावरा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। देहात ब्यावरा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप और जीरो पर मर्ग कायम कर संबंधित थाना राजगढ़ कोतवाली के सुपुर्द किया। पुलिस के अनुसार ग्राम चैनपुरिया निवासी 25 वर्षीय महेन्द्र पुत्र रामसिंह सौंधिया कुंए में मोटर डालने के दौरान बिजली के तारों की चपेट में आ गया, गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि मृतक तीन भाईयों में मझला था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top