Uttrakhand

त्योहारी सीजन में हरिद्वार से राजगीर (बिहार) के लिए विशेष साप्ताहिक ट्रेन

ट्रेन प्रतीकात्मक फोटो

हरिद्वार, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुरादाबाद रेल मंडल की पहल पर राजगीर (बिहार)-हरिद्वार के बीच त्यौहारी सीजन पर 10 अक्तूबर से विशेष ट्रेन चलेगी। यह साप्ताहिक ट्रेन होगी, जो 26 दिसंबर तक जारी रहेगी।

मुरादाबाद रेल मंडल प्रबंधक आदित्य गुप्ता के अनुसार रेलवे पर्वों के मौके पर यात्रियों को राहत देने के लिए त्योहारी स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इसके तहत राजगीर से हर शुक्रवार को चलने वाली फेस्टविल ट्रेन 10 अक्तूबर से प्रारंभ होगी। वापसी में हरिद्वार से राजगीर के लिए विशेष ट्रेन शनिवार, 11 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 27 दिसंबर तक चलेगी। उन्होंने बताया कि इस विशेष फेस्टिवल ट्रेन के 12-12 फेरे होंगे। उक्त ट्रेन हरिद्वार से चलकर मुरादाबाद मंडल के लक्सर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली व शाहजहांपुर स्टेशन पर रुकेगी।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top