
धर्मशाला, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पालमपुर दौरे के दौरान सिविल अस्पताल में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने रविवार को एनेस्थिसिया वर्कस्टेशन और ऑडियोलॉजी युनिट का शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ विधायक पालमपुर आशीष बुटेल भी उपस्थित रहे। रविवार को आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में इन दोनों युनिट को अस्पताल को सौंपा गया। ये दोनों युनिट पालमपुर के चिम्बलहार निवासी समाजसेवी तिलकराज सूद और उनके परिवार द्वारा अस्पताल को दान की गई हैं। इस कार्यक्रम के दौरान तिलकराज सूद और उनका परिवार भी उपस्थित रहे और इसका शुभारंभ मंत्री रोहित ठाकुर ने समाज सेवी तिलकराज और उनके परिवार के साथ मिलकर किया।
एनेस्थिसिया वर्कस्टेशन युनिट की लागत 15.96 लाख और ऑडियोलॉजी युनिट की लागत 13.30 लाख है। कुल मिलाकर उक्त समाजसेवी परिवार ने अस्पताल के लिए 29.26 लाख रुपए की लागत की युनिट दान की। इन युनिट की स्थापना के कारण अब मरीजों को संबंधित सेवाएं अस्पताल में ही मिलेंगे। मंत्री रोहित ठाकुर और विधायक आशीष बुटेल ने समाज सेवी तिलक राज सूद और उनके परिवार का इस कार्य के लिए आभार जताया। इस मौके पर अस्पताल के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
