
वाराणसी,05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित सीर गोवर्धनपुर वार्ड नंबर 23 के संत रविदास मार्ग पर बारिश और सीवर के पानी से हुए जल-जमाव की समस्या से क्षेत्रीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है। रविवार को क्षेत्रीय लोगों के साथ बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमन यादव ने गंदे पानी में स्नान कर अर्धनग्न होकर थरिया, लोटा और घंटा बजाकर विरोध जताया।
अमन यादव ने बताया कि यहां जल-जमाव की समस्या बनी हुई है। स्थानीय जनता कई बार धरना-प्रदर्शन कर चुकी है, जिसके बाद अधिकारी आते हैं और दो-तीन दिन का दिखावटी काम करवाकर आधा-अधूरा छोड़कर चले जाते हैं। इस मार्ग से हजारों की संख्या में प्रतिदिन स्कूली बच्चे और आम नागरिक गुजरते हैं। सड़क पर बने कीचड़ और गंदे पानी के कारण प्रतिदिन लोग गिरकर चोटिल होते हैं, कई लोगों के हाथ-पैर तक टूट चुके हैं। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए बार-बार गुहार लगाने के बावजूद अधिकारी, क्षेत्रीय पार्षद, विधायक और मेयर मौन हैं। इस उपेक्षा से त्रस्त होकर आमजन ने प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
