Uttar Pradesh

बच्चों में अनुसंधान की सोच को विकसित करना आवश्यक: आनंदीबेन पटेल

बच्चों को संबोधित करती राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

राजभवन और व्योमिका फाउंडेशन के बीच हुआ समझौता

लखनऊ,05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में रविवार को राजभवन, लखनऊ में राजभवन उत्तर प्रदेश और व्योमिका फाउंडेशन के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन संपन्न हुआ। समझौते के तहत राजभवन परिसर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में लगभग साढ़े बारह लाख की लागत से “स्पेस साइंस एंड इनोवेशन लैब” की स्थापना की जाएगी। इस लैब की स्थापना एचडीएफसी बैंक के कॉर्पाेरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी फंड से की जा रही है।

राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों में प्रारंभिक अवस्था से ही वैज्ञानिक जिज्ञासा, अनुसंधान की प्रवृत्ति और नवाचार की सोच को विकसित करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार की प्रयोगात्मक शिक्षा से विद्यार्थियों को विज्ञान की व्यावहारिक समझ प्राप्त होगी, जो उनके आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ाएगी। उन्होंने एचडीएफसी बैंक द्वारा सीएसआर फंड से इस परियोजना को सहयोग प्रदान करने के लिए सराहना व्यक्त करते हुए कहा कि “निजी क्षेत्र की ऐसी पहलें शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं और समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जोड़ने में योगदान दे रही हैं।”

राज्यपाल ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि “जीवन में कुछ बड़ा हासिल करने के लिए पढ़ाई को गंभीरता से लेना आवश्यक है। मेहनत से बढ़कर कोई विकल्प नहीं है।” उन्होंने कहा कि राजभवन में स्थापित विद्यालय के बच्चे न केवल पढ़ाई में बल्कि विभिन्न कौशल गतिविधियों में भी दक्ष हो रहे हैं बच्चे स्केटिंग और खेल-कूद जैसी गतिविधियों में रुचि ले रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि राजभवन विद्यालय में महात्मा गांधी जी की आत्मकथा का एक अध्याय प्रतिदिन प्रार्थना सभा के बाद पढ़ाया जाए और उस पर विद्यार्थियों से चर्चा की जाए। उन्होंने कहा कि “गांधी जी के जीवन के विचार बच्चों में नैतिकता और चरित्र निर्माण की भावना उत्पन्न करेंगे।

इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी राज्यपाल डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा डॉ0 पंकज एल जानी, गोविन्द यादव चेयरमैन व्योमिका फाउंडेशन उत्तर प्रदेश, मनोज राय वाइस प्रेसिडेंट रिटेल ब्रांच बैंकिंग, बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी, राजभवन के अधिकारी कर्मचारी, स्कूली बच्चे तथा उनके अभिभावकों सहित अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top