
नवादा , 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नवादा जिला के पकरीबरावां पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ राकेश कुमार भाष्कर एवं झारखण्ड के गिरिडीह जिला के खोरी महुआ अनुमंडल के एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद की संयुक्त अध्यक्षता में रविवार को बैठक आयोजित किया गया।
नवादा जिले के कौआकोल थाना के सीमावर्ती झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिले के तीसरी प्रखण्ड अंतर्गत थानसिंहडीह सीआरपीएफ कैम्प में आयोजित बैठक में बिहार में होने वाले विधान सभा चुनाव 2025 के मद्देनजर अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक में जिले के कौआकोल थानाध्यक्ष उमाशंकर कुमार,थानसिंहडीह थानाध्यक्ष नीरज कुमार समेत अन्य सीमावर्ती थानों के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में बॉर्डर के थानाध्यक्षों के द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विचार विमर्श किया गया। वहीं दोनों थाना क्षेत्र की सीमाओं पर गहन चौकसी रखे जाने और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने पर भी बल दिया गया। साथ ही बैठक के दौरान अपराधियों,अवैध परिवहन, संदिग्ध वाहन,अवैध शराब, अवैध हथियार आदि के विरुद्ध छापेमारी करने का भी निर्देश दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
