Uttar Pradesh

औरैया में एआरटीओ ने वाहन चालकों पर कसा शिकंजा, 1.40 लाख का जुर्माना

फोटो

औरैया, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सड़क सुरक्षा को लेकर औरैया में सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) नानक चंद्र शर्मा के नेतृत्व में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर इस अभियान के तहत दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सघन जांच की गई। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 40 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें कुल 1 लाख 40 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

एआरटीओ नानक चंद्र शर्मा ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, और बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) वाले वाहनों पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके अलावा, एक ट्रक को ओवरसाइज माल ढोने के लिए और एक पिकअप वाहन को नियमों के उल्लंघन के लिए चालान किया गया। यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई।

शर्मा ने सख्त लहजे में कहा, यातायात नियमों का उल्लंघन न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि यह जानलेवा भी हो सकता है। ऐसे उल्लंघनों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे हेलमेट, लाइसेंस, और वैध दस्तावेजों के साथ ही वाहन चलाएं ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

यह अभियान शहर के प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चलाया गया, जहां वाहन चालकों की लापरवाही सामने आई। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है, एआरटीओ ने स्पष्ट किया कि नियमों का पालन करने में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

जिला प्रशासन और परिवहन विभाग ने भविष्य में भी ऐसे अभियानों को जारी रखने की बात कही है ताकि सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़े और नियमों का पालन सुनिश्चित हो।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top