Uttrakhand

बाढ़, भूस्खलन और भूकंप से बचाव पर विद्यार्थियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण

आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम
आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम
आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम

चंपावत, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशन एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के मार्गदर्शन में एफ़एएमईएक्स कार्यक्रम के तहत राजकीय इंटर कॉलेज सूखीडांग में एक दिवसीय बाढ़ एवं भूस्खलन जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण में विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को आपदा के दौरान स्वयं, परिवार और पालतू पशुओं की सुरक्षा के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति में आवश्यक सावधानियों, भूकंप से सुरक्षा और बचाव तकनीक, और अचानक आने वाली बाढ़ के समय बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई।

प्राथमिक उपचार, घायल व्यक्ति को सुरक्षित तरीके से कैरी करने की विधि, रेस्क्यू उपकरणों का उपयोग, रैपलिंग और जुमारिंग तकनीक, और स्थानीय संसाधनों से रेस्क्यू उपकरण तैयार करने की विधि का प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रतिभागियों को आपातकालीन संपर्क नंबर, टोल-फ्री हेल्पलाइन, महिला हेल्पलाइन, और मोबाइल ऐप की उपयोगिता के बारे में भी बताया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मास्टर ट्रेनर भरत गुसाईं, एनडीआरएफ के दीपक कठैत, एसडीआरएफ के दीपक जोशी सहित अन्य प्रशिक्षक उपस्थित रहे। विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण में भाग लिया।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top