Uttrakhand

तीन दिवसीय मां पूर्णागिरी महोत्सव का शुभारंभ

पूर्णागिरि महोत्सव
पूर्णागिरि महोत्सव
पूर्णागिरि महोत्सव
पूर्णागिरि महोत्सव

चंपावत, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जनपद के खूना बोरा गांव में तीन दिवसीय मां पूर्णागिरी महोत्सव का शुभारंभ रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। मां पूर्णागिरी मंदिर के मठाधीश धर्मराजानंद पुरी महाराज के दिशा-निर्देश और नवीन सिंह बोहरा की अध्यक्षता में मातृशक्ति ने पारंपरिक कुमाऊनी परिधानों में सज-धज कर कलश यात्रा निकाली।

पूर्व ग्राम प्रधान भय्यू बोहरा के संचालन में ग्राम प्रधान विनीता बोहरा एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र बोहरा ने संयुक्त रूप से महोत्सव का उद्घाटन किया। कलश यात्रा गांव के मुख्य मंदिर खूना बोरा से प्रारंभ होकर राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए शिव मंदिर मानेश्वर पहुंची। यहां देव डांगरों द्वारा विधि-विधान से स्नान कर मानेश्वर महादेव मंदिर के सरोवर से कलशों में जल भरकर पूर्णागिरि मंदिर मानेश्वर होते हुए मुख्य मंदिर खूना में कलशों को स्थापित किया गया।

पूर्व प्रधान भय्यू बोहरा ने बताया कि जागरण के उपरांत देव डांगरों द्वारा इस जल से स्नान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव को लेकर गांव में विशेष उत्साह का माहौल है।

महोत्सव के दौरान नवीन सिंह, कैलाश सिंह, महेंद्र सिंह, पंकज सिंह, ललित सिंह, हरीश सिंह, खीम सिंह, दिनेश सिंह, राकेश सिंह, प्रदीप सिंह, मनोज सिंह, अमर सिंह, मुकुंद बोहरा, तिलकराज सिंह, सुरेश सिंह, मदन बोहरा, हेमंत सिंह, आकाश बोहरा, आयुष बोहरा, वैभव बोहरा, रिषभ, यशु, गौरव, प्रेम सिंह, मदन सिंह, लक्षित, सूर्य प्रकाश सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top