
नोएडा, गौतमबुद्ध नगर, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 99 स्थित एक सोसाइटी के बाहर लगे टेंट को खोलते समय टेंट कर्मी को बिजली के खम्भे से करंट लग गया। अत्यंत गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर- 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोमल उम्र 31 वर्ष पुत्र राधेश्याम मूल निवासी जनपद कन्नौज हाल निवासी छलेरा गांव एक टेंट हाउस में काम करता था। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात 1:30 बजे के करीब सेक्टर 99 में लगे टेंट को वह खोल रहा था। टेंट की रस्सी बिजली के पोल से बंधी थी। वह बिजली के पोल के पास जाकर टेंट की रस्सी खोलने लगा इसी बीच उसे करंट लग गया। उन्होंने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर 29 स्थित भारद्वाज अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 39 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। अगर वे इस मामले में किसी के खिलाफ कोई शिकायत करते हैं, तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।
—————
हिन्दुस्थान/सुरेश
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
