
भागलपुर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के गोराडीह प्रखंड के बिरनौध में 08 अक्टूबर को होनेवाले बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जनसभा को लेकर रविवार को झारखंड सरकार के उद्योग एवं श्रम संसाधन मंत्री संजय यादव एवं बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु संयुक्त रूप से सभा स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान मंत्री संजय यादव ने कहा कि कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। इसके लिए जगह-जगह तोरण द्वार, सभा स्थल पर 5000 कुर्सियां, नुक्कड़ सभा और जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। श्री यादव ने कहा कि लोग तेजस्वी को देखने और सुनने के लिए काफी उत्सुक हैं। गाजे-बाजे के साथ कार्यकर्ता सभा स्थल पर गांव-गांव से आकर शामिल होंगे। श्री यादव ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के झूठी घोषणाएं से जनता आक्रोशित है। विकास योजनाओं में लूट मची है। जनता का कोई सुनने वाला नहीं है। केंद्र एवं राज्य सरकार झूठी घोषणाओं के माध्यम से जनता को गुमराह कर वोट लेने का प्रयास कर रही है। जिसका बिहार की जनता जवाब देगी।
डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि तेजस्वी यादव के 17 महीने के कार्यकाल में विकास, रोजगार, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं उनकी घोषणाएं महंगाई कम करने, पलायन को रोकने, रोजगार देने, भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाने, माई बहन मान योजना में 2500 देने, 200 यूनिट बिजली फ्री देने, छात्रों के छात्रवृत्ति एवं परीक्षा में विशेष छूट देने, सामाजिक सुरक्षा योजना पेंशन 1500, गैस सिलेंडर 500 में देने आदि से जनता काफी खुश है। बिहार के छात्र, मजदूर और आम जनता पूरी तरह एकजुट है। जिससे इस बार तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनना तय है। इस दौरान मोहम्मद मून जिला परिषद प्रतिनिधि, गौतम बनर्जी जिला उपाध्यक्ष, गोपाल यादव मुखिया प्रतिनिधि समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
