बेतिया, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम चंपारण ज़िला में लगातार बारिश के बाद आई बाढ़ में रविवार की सुबह बेतिया पुलिस जिला के सिकटा थाने के भवानीपुर गांव की तीन जिसमें दो सगी बहन पानी के तेज बहाव में बह गई।
जानकारी के अनुसार जिससे दोनों खास बहनों की मौत हो गई है। वहीं एक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया है। दोनों बहने एक साथ मवेशियों के लिए चारा लाने जा रही थी। इसी बीच टूटे हुए सड़क पर बह रहे तेज पानी के बहाव में बह गई। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। काफी मशक्कत के बाद दोनों को पानी से निकाला गया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। किशोरियों की पहचान भवानीपुर गांव के शेख आलम की पुत्री रॉबिन खातून व रुबाना खातून के रूप में हुई है।
घटना की सूचना पर सिकटा थाने के थानाध्यक्ष नितिश कुमार मौर्य ने मौके पर पहुंचकर दोनो के लाश को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया।
स्थानीय ग्रामीणों ने इस संवाददाता को बताया कि तीन किशोरी चारा काटने जा रही थी। उसी दौरान तीनों पानी में बह गई। जिसमें ग्रामीणों ने तैयब मियां की पुत्री हुसनेआरा खातुन को बचा लिया। वहीं सगी दो बहनों की मौत पानी से निकालने से पहले हो गई थी। इस घटना से इलाका में कोहराम मचा हुआ है।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
