
भागलपुर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भागलपुर में रविवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार सरकार भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करने का दिखावा कर रही है।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा आपराधिक गतिविधियों या भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की नई प्रक्रिया सिर्फ एक दिखावा है। श्री कुशवाहा ने सवाल उठाया कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खासमखास मंत्री के अधीन कार्यरत तीन इंजीनियरों के यहां करोड़ों की अवैध संपत्ति मिली, तब सरकार ने क्या कार्रवाई की?
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार यह दावा करते हैं कि बिहार से भ्रष्टाचार खत्म हो गया है, जबकि सच्चाई यह है कि आज भी आम लोगों को अपने काम के लिए सरकारी दफ्तरों में रिश्वत देनी पड़ती है।
उन्होंने कहा कि बिहार में प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। जनता भ्रष्टाचार, अपराध और महंगाई से परेशान है।
उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार दोनों पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
