Bihar

सड़क निर्माण की मिली स्वीकृति, मंत्री ने विधायक को लिखा पत्र

अररिया फोटो:विधायक विद्यासागर केशरी

अररिया 05 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) फारबिसगंज स्टेशन चौक से बड़ा शिवालय, ट्रेनिंग स्कूल होते हुए पंचमुखी मंदिर पोखर तक 1.20 किलोमीटर लंबे सड़क निर्माण की स्वीकृति विभाग से मिल गई है। इस सड़क निर्माण को लेकर पथ निर्माण विभाग बिहार सरकार की ओर से 6.61 करोड़ रूपये स्वीकृत की गई है।

मामले को लेकर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी को पत्र लिखकर जानकारी दी।

विधायक विद्यासागर केशरी ने इस सड़क निर्माण को लेकर विधानसभा में कई बार प्रश्न उठाया था और व्यक्तिगत तौर पर मंत्री नितिन नवीन से मुलाकात कर सड़क की उपयोगिता बताते हुए इसके निर्माण के लिए सकारात्मक पहल करने की मांग की थी।

सड़क निर्माण की विभागीय स्वीकृति मिलने पर विधायक ने मंत्री नितिन नवीन के प्रति आभार प्रकट किया है। विधायक ने कहा कि सड़क निर्माण का कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा।

ग्रामीण क्षेत्रों को रेलवे स्टेशन से जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क के जिर्णोद्धार कार्य से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। शहरी क्षेत्र के लोगों को भी आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की नगर परिषद क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण सड़क है, जिनका आने वाले दिनों में जिर्णोद्धार किया जाएगा। कस्टम आफिस से पंचमुखी हनुमान मंदिर होते हुए कोसी कालोनी तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

इसी प्रकार सुभाष चौक से कोठीहाट तक जल्द ही सड़क निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top